राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर होंगे अनेक आयोजन

संभागीय आयुक्त ने की तैयारियों की समीक्षा
बीकानेर, 4 दिसंबर। संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी ने कहा कि राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल का 1 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की समयबद्ध तैयारी सुनिश्चित करें। प्रत्येक कार्यक्रम के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी द्वारा राज्य सरकार के निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित की जाए।
संभागीय आयुक्त ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल का 1 वर्ष पूर्ण होने पर 12 से 17 दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें विकसित राजस्थान संकल्प यात्रा, युवा रोजगार सम्मेलन, महिला सम्मेलन, किसान सम्मेलन, अंत्योदय सम्मेलन आदि सम्मिलित हैं। साथ ही जिला विकास पुस्तिका का प्रकाशन तथा जिला स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक कार्यक्रम के लिए एक नोडल अधिकारी तथा इससे संबंधित कोर टीम का गठन किया जाएगा। नोडल अधिकारी द्वारा कोर टीम के साथ नियमित समीक्षा की जाएगी। उन्होंने बताया कि कहा कि प्रत्येक कार्यक्रम का सफल आयोजन सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हो। संभागीय आयुक्त ने मिशन कर्मयोगी के तहत पंजीकरण की प्रगति जानी। राज्य स्तरीय राइजिंग राजस्थान के जिला स्तर पर इसके प्रसारण की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बजट भाषण में भूमि आवंटन से संबंधित प्रकरणों का प्राथमिक सेट से निस्तारण किया जाए।
इस दौरान नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, नगर विकास न्यास सचिव अपर्णा गुप्ता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, अतिरिक्त कलेक्टर (प्रशासन) डॉ. दुलीचंद मीना, एडीएम (सिटी) रमेश देव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X