क्रीड़ा भारती द्वारा सादुल स्पोर्ट्स स्कूल पर दसवें दिन धरना जारी शिक्षक संघ रेसटा ने दिया समर्थन,मांगे पूरी नहीं होने पर रेसटा भी देगा धरना : सलावद

क्रीड़ा भारती द्वारा सादुल स्पोर्ट्स स्कूल पर दसवें दिन धरना जारी शिक्षक संघ रेसटा ने दिया समर्थन,
मांगे पूरी नहीं होने पर रेसटा भी देगा धरना : सलावद
बीकानेर : क्रीडा भारती द्वारा सादुल स्पोर्ट्स स्कूल के आगे राज्य के एकमात्र खेल विद्यालय की विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना बुधवार को दसवें दिन भी जारी रहा । धरना दे रहे क्रीड़ा भारती के पदाधिकारियों की मांगे पूरी नहीं होने पर शिक्षक संघ एलिमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद के नेतृत्व में संघ के प्रदेश व जिला पदाधिकारियों ने धरना स्थल पहुंचकर धरने को समर्थन दिया । क्रीड़ा भारती के उपाध्यक्ष दानवीर सिंह ने बताया कि धरना प्रशिक्षकों व रसोइयों की नियुक्ति, मैस भत्ता बढ़ाने, खेल उपकरण बज़ट वृद्धि, शुद्ध पेयजल, खेल मैदान का रख रखाव , शौचालयों की साफ सफाई, स्थाई डिस्पेंसरी और महाराजा सादुल सिंह जी की प्रतिमा स्थापित करने सहित कुल 11 मांगों को लेकर दस दिन से धरना दिया जा रहा हैं ।
शिक्षक संघ के प्रदेश विधि सलाहकार हनुमान प्रसाद शर्मा ने युवा खिलाडियों के लिए की जा रही वाजिब मांगों को पुरा किए जाने में होने वाले विलम्ब पर आक्रोश प्रकट किया । धरने को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ रेसटा के जिलाध्यक्ष सीताराम डूडी ने कहा कि हम तन मन धन से आपके साथ है और जब तक आपकी जायज मांगे पूरी नहीं होगी हम पीछे नहीं हटेंगे और राज्य सरकार व शिक्षा विभाग को मांगे जल्द पूरी करनी चाहिए नहीं तो शिक्षक संघ, क्रीड़ा भारती के साथ शिक्षा निदेशालय पर धरना देगा । इस अवसर पर क्रीड़ा भारती के उपाध्यक्ष दानवीर सिंह, सादुल स्पोर्ट्स स्कूल के पूर्व विद्यार्थी निर्मल रतनू, नवरतन राजपुरोहित, पियूष वर्मा, शिक्षक संघ रेसटा के प्रदेश विधि सलाहकार हनुमान प्रसाद शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुन्दर बिश्नोई, बीकानेर जिला सभाध्यक्ष गोपाल शर्मा, बीकानेर जिलाध्यक्ष सीताराम डूडी, जिला प्रवक्ता अविनाश आशिया, जिला महामंत्री पवन शर्मा आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X